जगदलपुर/बस्तर न्यूज
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल का वार्षिक उत्सव विद्यार्थियों, शिक्षक शिक्षिकाओं, पालकों, स्थानीय नागरिकों, अधिकारियों के आपसी सामंजस्य से भव्य तरीके से संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर सांसद दीपक बैज, अध्यक्षता चित्रकोट विधायक राजमन वेंजाम, विशिष्ट अतिथि बलराम मौर्य सदस्य छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल थे।
शालेय विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया । साथ ही अतिथियों ने स्वामी आत्मानंद स्कूल तोकापाल द्वारा वर्ष भर में की गई प्रमुख उपलब्धियों की वार्षिक स्मारिका का विमोचन भी किया
सांसद दीपक बैज ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अंग्रेजी शिक्षा का शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी इसका लाभ मिले इस हेतु हमारी सरकार द्वारा इसका विस्तार किया जा रहा है । उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जब मैं दिल्ली में विभिन्न प्रदेश के सांसदों एवं अन्य लोगों से मिलता हूं, तो संवाद की मुख्य भाषा के रूप में अंग्रेजी को प्रयोग करते हुए मैंने महसूस किया है। हमारे बस्तर जैसे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जब बड़े मंच पर जाएं तब उन्हें संवाद स्थापित करने के लिए अंग्रेजी में भी दक्ष रहना चाहिए। इसी कारण आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम के स्कूल उन्हें इस दिशा में मजबूत करेंगे।
विधायक राजमल वेंजाम ने तोकापाल आत्मानंद द्वारा किए जा रहे अनेक कार्यक्रम एवं उपलब्धियों की सराहना की । इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा के परिणाम को बेहतर लाने के लिए भी शुभकामनाएं दी।
बलराम मौर्य ने ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के पढ़ने की अवसरों में प्राप्त होने वाली सुविधाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि अब ग्रामीण बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
संस्था के प्राचार्य विद्युत शेखर झा ने अतिथियों और पालकों की उपस्थिति पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी की पर्याप्त उपस्थिति एवं सहयोग से ही ऐसे कार्य संभव हो पाते है ।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान, तोकापाल जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्र बहादुर, खंड शिक्षा अधिकारी पूनम सलाम, बीआरसी अजय शर्मा, केशलूर प्राचार्य के धनलक्ष्मी, सहदेव नाग ब्लॉक अध्यक्ष तोकापाल, सुखदेव सेठिया सांसद प्रतिनिधि, गणेश गावडे विधायक प्रतिनिधि, हीरालाल पटेल पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष , जनपद सदस्य सुभाष बघेल ,सरपंच केशलूर नकुल मौर्य, मावली भाटा सरपंच बंको भास्कर, तेली मारेगा सरपंच जयमन मौर्य, संतोष कश्यप उपसरपंच केशलूर, अभिषेक डेविड ,मोहनीश नाग ,चंद्रकांत टेकाम ,विजय नाग, संतोष कश्यप, कृष्णा कश्यप, फोटका ,मुन्ना कश्यप, डोमा कश्यप ,भारत चालकी, दीपक सेठिया सहित ग्रामीण और पालक उपस्थित थे।