जगदलपुर/बस्तर न्यूज
मो. शाहिद मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त ने आज प्रेसवार्ता में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हमारे विभाग को अवैध रूप से जंगल में कटाई की सूचना मिली थी । जिसके अनुसार वन परिक्षेत्र जगदलपुर के स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर ग्राम बामनारास में रात्रि लगभग 1.00 बजे दो वाहन स्कार्पियों वाहन क्र. सी.जी.-18 टी/0342 साथ चिरान 13 नग = 0.163 घ.मी. वाहन मालिक/चालक अमित कश्यप पिता लखमा कश्यप एवं लक्ष्मण पिता सुकरू जाति माड़िया ग्राम चिड़पाल एवं टवेरा वाहन क्र. सी.जी.-04 एच.ए. 3641 साल चिरान 21 नग = 0.265 घ.मी. वाहन चालक/मालिक लखेश्वर यादव पिता सुंदर एवं सम्पत पिता भुरसू ग्राम चिड़पाल को मय वाहन जप्त कर पी.ओ. आर. क्र. 16789/10 एवं 16789/11 जारी कर नियमानुसार कार्यवाही किया गया ।
ज्ञात हो कि मो. शाहिद मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर के निर्देशनुसार वनमण्डलाधिकारी डी.पी. साहू साहू व उपवनमण्डलाधिकारी आशिष कोट्रीवार के कुशल मार्गदर्शन में देवेन्द्र सिंह वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर के नेतृत्व में टीम अभिशेख श्रीवास्तव, अमित झा, निर्मल देवांगन, प्रमोद नेताम, दामोदर सेठिया, शंभूनाथ मौर्य, सुखराम कश्यप, रामसिंह बघेल, संजीत बोस एवं वन प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा अवैध तस्करी व अवैध कटाई पर कड़ाई से कार्यवाही किया जा रहा है ।