जगदलपुर/बस्तर न्यूज
भाजपा नगर मंडल के द्वारा जगदलपुर नगर निगम के 48 वार्ड में गरीब के हक के लिए वार्ड स्तर पर गरीबों से आवेदन मुख्यमंत्री के नाम मंगवा रही है। आज इस आंदोलन के तहत अम्बेडकर वार्ड, रवींद्रनाथ टैगोर वार्ड, बलिराम कश्यप वार्ड में 255 हितग्राहियों ने भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार पंडाल में आकर मुख्यमंत्री के नाम से आवेदन जमा किया, ऐसे सभी हितग्राही जिनके पास अपनी जमीन है, जो लोग झुग्गी झोपड़ी में निवास करते हैं या किराए के मकान में निवास करते हैं ऐसे सारे घटकों के लिए भाजपा का कार्यकर्ता घर-घर पहुंच कर इन्हें इनके अधिकार के लिए मुख्यमंत्री के नाम आवेदन फार्म भरवा रहे हैं फार्म का विधिवत पंजीयन भी किया जा रहा है और यह फार्म भरवाने की प्रक्रिया सम्पूर्ण 48 वार्डो में चला कर कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार से गरीबों के लिए बनने वाले प्रधानमंत्री आवास, मोर आवास मोर अधिकार का राज्यांश अविलंब जारी करने हेतु बाध्य करेगी।
इस अवसर पर बिलासपुर संभाग के प्रभारी किरण देव ने कहा कि कॉन्ग्रेस हमेशा गरीबों के साथ छलावा की है । इस बार तो कांग्रेस ने गरीबों से बहुत ही अमानवीय मजाक किया है, देश में सभी राज्यों में प्रधानमंत्री आवास का कार्यक्रम गरीबों के हित में चल रहा है । छत्तीसगढ़ी एक ऐसा राज्य है जहां गरीबों की सारी योजनाएं राज्य शासन द्वारा बंद की गई है, पूरे छत्तीसगढ़ के साथ बस्तर के गरीब भी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं
जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार ने इन 4 सालों में सिर्फ रंग रोगन के अलावा और कुछ नहीं किया । ऐसे वह सारे कार्य जिसमें भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं पार हो उन्हीं कार्यों को कर गांधी परिवार का एटीएम के रूप में काम कर रही है ।
नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा जगदलपुर में कांग्रेस के विधायक निगम में कांग्रेस की महापौर के साथ-साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेस के विधायक, महापौर कभी इन्होंने गरीबों के हक के लिए ना सड़क में ना विधानसभा में इनके मकान की चिंता नही की, सिर्फ गरीब जनता को बेवकूफ बनाया है ।
इस अवसर पर योगेंद्र पांडे, श्रीनिवास मिश्रा, रामाश्रय सिंह, वेद प्रकाश, रजनीश पानीग्राही, आरेंद्र आर्य, आशुतोष पाल, अविनाश श्रीवास्तव, केतन महानंदी, अनिल लुक्कड़, प्रकाश झा, राकेश तिवारी, शशी नाथ पाठक, राजपाल कसेर, अमर झा, प्रेम यादव, लोकेश राव, शैलेश कुमार, कमला सेठिया, भारती राव, पितामह नायक, मनोज ठाकुर, रीना राय, पुष्पा तिवारी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।