जगदलपुर

पुलिस थाना बकावंड का क्षेत्रीय विधायक ने किया लोकार्पण

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग महानदी भवन रायपुर के आदेश क्र0 – एफ-3-76/2022/बजट/ गृह- दो रायपुर 09.01. 2023 के तहत जन सुविधा एवं प्रशासनिक कारणों से चौकी बकावंड जिला बस्तर (छ.ग.) को चौकी बकावंड से थाना बकावंड उन्नयन करने आदेश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी.’ उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाल, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में आज लखेश्वर बघेल अध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण एवं विधायक बस्तर के करकमलों से चौकी बकावंड का थाना बकावंड के रूप में उन्नयन किया गया । थाना बकावंड के प्रथम थाना प्रभारी के रूप में चन्द्रशेखर श्रीवास को कर्तव्यरत किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स योगेश देवांगन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भानपुरी घनश्याम कामडे, एसडीएम बस्तर ओम प्रकाश वर्मा, थाना प्रभारी नगरनार जयप्रकाश गुप्ता, थाना प्रभारी करपावंड सुरेन्द्र श्रीवास्तव, थाना प्रभारी बस्तर लीलाधर राठौर एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक एवं थाना बकावंड सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

ज्ञातव्य है कि पूर्व में चौकी बकावंड की स्थापना वर्ष 1982 में हुई थी जिसमें 30 ग्राम सम्मिलित थे। थाना बकावंड उन्नयन होने से थाना करपावंड के दो ग्राम करंजी, बोरीगांव, एवं थाना बस्तर के तीन ग्राम किंजोली, छोटेदेवडा, छोटेदेवडा – 2 को सम्मिलित किया गया । थाना बकावंड में वर्तमान में कुल 35 ग्राम सम्मिलित है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *