जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर पुलिस के द्वारा जिले में अवैध नशीली दवाइयों और अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सड़क मार्ग पर पुलिस की निगरानी बढ़ने से रेल से करने लगे तस्करी करने का प्रयास करने लगे हैं। इसी क्रम में ट्रेन से अवैध गांजा की तस्करी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सीएसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ओड़िसा से ट्रेन में सवार होकर संदिग्ध सामान लेकर जगदलपुर की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बोधघाट टीआई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तत्काल रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने रेलवे स्टेशन के मेन गेट में घेराबंदी करने के बाद एक व्यक्ति पर शक करते हुए उसे धर दबोचा। इसके बाद पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ करते हुए उसके बैग की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस ने बैग से लगभग 10 किलो गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 70 हजार रुपये बताई गई है। कड़ी पूछताछ में आरोपी नौशाद अंसारी निवासी उत्तरप्रदेश ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह यह गांजा ओड़िसा से खरीदकर उत्तरप्रदेश लेकर जाने की फिराक में था। जुर्म कबूल करते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।