जगदलपुर । (बस्तर न्यूज)
स्थानीय एक रिसोर्ट में राष्ट्रीय उमर वैश्य समाज के केंद्रीय कार्यसमिति की आयोजित की गई। बैठक में वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर एकाकी परिवार की समस्या और सामाजिक गतिविधियों में हो रही परेशानियों पर विस्तार से चर्चा की गई। समाज के पदाधिकारियों ने समाज के विकास के लिए एकजुटता के साथ आपसी सहयोग से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश से पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी उमर वैश्य ने कहा कि वर्तमान में एकाकी परिवार की संख्या बढ़ती जा रही है । जिसके चलते अनेक सामाजिक परेशानियां निर्मित हो रही है । बच्चों के शादी विवाह में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । इसके साथ ही युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं के संबंध में जानकारी प्रदान करना भी समाज का दायित्व है। पहले सभी अपना उपनाम गुप्ता लिखते थे लेकिन अब उमर वैश्य लिख रहे हैं ताकि समाज की पहचान बनी रहे। इन सभी कारणों को लेकर यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने बताया कि समाज के द्वारा निर्धन कन्याओं के विवाह का दायित्व निभाते हुए प्रतिवर्ष प्रतापगढ़ में सामूहिक विवाह कराया जाता है । इसके साथ ही सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी इन बैठकों के माध्यम से समाज के लोगों तक पहुंचाई जाती है। समाज के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ ही उनके उच्च शिक्षा के लिए भी मदद समाज के द्वारा किया जाता है वह गरीब लोगों के उपचार के लिए भी समाज सहयोग करती है उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवंबर में समाज के द्वारा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम रखा गया है।
इस बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गुलाबचंद उमर वैश्य, विनय कुमार कुमावत, महिमा उमर वैश्य, गीता देवी उमर वैश्य, रंजीत उमर वैश्य एवं अनेक केंद्रीय पदाधिकारियों के साथ स्थानीय पदाधिकारी व समाज के लोग काफी संख्या में शामिल हुए ।