जगदलपुर

कैंसर जागरूकता के लिए हुए मैराथन दौड़ प्रतियोगिता को अतिथियों ने सराहा

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज)

दन्तेश्वरी मंदिर के समक्ष सुषमा विंग द्वारा कैंसर जागरूकता के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजीव शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने जागरूकता दौड़ में सहभागी बनकर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया ।

इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सुषमा विंग के द्वारा आयोजित मेराथन दौड़ प्रतियोगिता में शामिल होकर आयोजन समिति के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्य होने से ही लोगों में जागरुकता आएगी । ऐसे कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है, वैसे भी बस्तर एक बीहड़ अंचल है और इस क्षेत्र में इस तरह के आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए। हम आयोजन समिति से अपेक्षा रखते है कि समय-समय पर लोगों में जागरूकता लाने के लिए इस तरह के आयोजन करते रहे जिससे बस्तर के लोगों में जागरूकता आए और वे अपने जिम्मेदारियों, दायित्वों के प्रति जागरूक बने । मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस तरह के आयोजन से लोगों में सकारात्मक भावना जागृत होगी तथा वह अपनी जिम्मेदारीयों के प्रति सजग रहेंगे।

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि महापौर सफीरा साहू सभापति यशवर्धन राव, चेम्बर अध्यक्ष मनीष शर्मा, डॉ संजय प्रसाद, डॉ आर बी पी गुप्ता, डॉ प्रदीप पांडे, नबी मोहम्मद, हनीफ बरबटिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, समाज कल्याण विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति वैशाली सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित हुए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *