जगदलपुर

आनलाईन फ्राॅड करने वाले पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) जिले में बस्तर पुलिस के द्वारा आनलाईन धोखधड़ी करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के तहत् एक मामले में फरार आरोपियों पर कार्यवाही करने में पुलिस को सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि प्रार्थी कमल कृष्ण विश्वास को आरोपी के द्वारा मोबइल 9749896714 से फोन करके बीएसएनएल वेरिफिकेशन से बोल रहा हूँ बोलकर एनीडेस्क एप ओपन कराकर कुल 99,990/रु पैसे ट्रांसफर करवाकर, आनलाईन धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी के रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाईल/खाता धारक के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी धारा 420 भादवि, 66(सी), 66(डी) आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व उप पुलिस अधीक्षक गीतिका साहू के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में दिनेश यादव, जितेन्द्र कोसले,
सहा.उप निरी. सतीश यादव, विवेक प्रकाश कोसले
प्र.आर.उमेश चंदेल आरक्षक गौतम सिन्हा, कृष्णा सांवडे, दीपक कुमार आदि की टीम गठित कर फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था। दौरान अनुसंधान के मोबाईल नंबर व बैंक खातो के विश्लेषण एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदेही के उपस्थिति की जानकारी जिला देवघर झारखंड में मिलने पर टीम झारखंड रवाना किया गया था। जहाॅ पर उक्त टीम के द्वारा संदेह के आधार पर आरोपीगण मिलने से जिनसे पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया है।

घटना मे प्रयुक्त मोबाइल 4 नग, ज्ड कार्ड 3 नग, व नगद 99,000/रु को जप्त कर 10 दिसम्बर को गिरफ्तार कर प्रथम श्रेणी न्यालयाल मधुपुर (झारखण्ड) से ट्रांजिस्ट रिमांड प्राप्त कर जगदलपुर लेकर आये आरोपीगणों को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय जगदलपुर रवाना किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *