दन्तेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) दन्तेवाड़ा में पुलिस एवं आम जनता में बेहतर संबंध स्थापित करने की उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा राम कुमार वर्मन (रापुसे) के मार्गदर्शन में विभिन्न ग्रामों का दौरा कर जनता से लगातार संवाद स्थापित किया जा रहा है ।
इसी तारतम्य में आज पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) द्वारा नक्सल प्रभावित ग्राम रेवाली का दौरा किया गया। ग्रामीणों से मिलकर उनको शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत् कराया । उनकी समस्याओं एवं क्षेत्र की समस्याओं के बारे में चर्चा की गई । ग्रामीण अपने मध्य पुलिस अधीक्षक को पाकर काफी उत्साहित दिखे, ग्रामीणो ने अपने साथ पुलिस अधीक्षक को एक क्रिकेट मैच खेलने हेतु निमंत्रण दिया जिसे पुलिस अधीक्षक ने सहर्ष स्वीकार किया ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत बर्रेमपारा से पटेलपारा तक किये जा रहे सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया एवं सीआरपीएफ 111वी वाहिनी समेली के जवानों के साथ सड़क निर्माण के संबंध चर्चा कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिये ।
इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अरनपुर कमलजीत पाटले (रापुसे), सहायक कमाण्डेट 111वी वाहिनी सीआरपीएफ कैम्प समेली देविन्द्र सिंह, स्टॉफ व थाना अरनपुर के स्टॉफ उपस्थित रहे ।