जगदलपुर

छात्राओं को मिला स्वास्थ्य संबधित जानकारी

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) धरमु माहरा शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक संस्था में रोड मैप के अंतर्गत हर माह होने वाले अतिथि व्याख्यान में अलग अलग विषयों पर छात्राओं को जानकारी दी जाती है । इसी के तहत 25 नवम्बर को डॉ. सरिता बोदेले (रूरल मेडिकल असिस्टैंट प्राइमरी हेल्थ सैंटर मावलीभाटा) द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य जागरूकता के अंतर्गत भविष्य में महिलाओं को सर्वाधिक होने वाले स्तन कैंसर और सरवायकल कैंसर के कारण, लक्षण, रोकथाम के बारे में बताया और छात्राओं के द्वारा माहवारी से संबंधित समस्याओं के निदान, बचाव की जानकारी डॉ. सरिता बोदेले ने देते हुए उन्हें सतर्कता बरतने को कहा ।

इस अवसर पर धरमु माहरा शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज की विनीता जैन, सुषमा देवांगन, प्रीति बर्मन, भारती देवांगन, ज्योति भौतैकर आदि व्याख्याता के साथ सभी छात्रा उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *