जगदलपुर

बाल दिवस के उपलक्ष्य पर हुआ फन फेयर का उदघाटन

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) बाल दिवस के उपलक्ष्य पर विद्या ज्योति स्कूल में फादर बीजू के मार्गदर्शन पर स्कूल स्टाफ द्वारा फन फेयर आनंद मेला का किया गया । विभिन्न प्रकार की स्टालों के साथ प्रदर्शनियों का भी किया गया । बाल दिवस देशभर के बच्चों को समर्पित एक दिन है चूंकि भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवम्बर 1889 को हुआ था । और वे बच्चों से बेहद लगाव रखते थे। ऐसे में इसे ध्यान में रखते हुए चाचा नेहरू के जन्मदिन को भारत में बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उक्त आयोजन का उदघाटन बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। बस्तर आईजी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा ऐसे आयोजन के साथ खेलकूद व पढ़ाई में भी छात्र अच्छा प्रदर्शन करे और अनुशासन में रह कर देश व समाज मे अच्छे कार्य कर माता पिता व स्कूल शहर का नाम रौशन करे । साथ ही आईजी ने विभिन्न स्टालों का जायजा लिया । विभिन्न प्रांतों के वेशभूषा में सहजे छात्रों से मुलाकात किया । आनंद मेला फन फयर में गीत संगीत, डांस, खेल डोसा, इडली, गुपचुप, भेल, मिठाई, केन्डी, मूंग भजिया दही बड़ा, मलाई खीर, ब्लू शेख, जैसे कई आइटमों का स्टाल स्कूल स्टाफ व छात्र द्वारा लगाया गया था । जिसमे स्कूल छात्रों के साथ-साथ माता पिता व छात्रों के रिस्तेदारो ने खूब आनंद लिया ।

सचिव बिनिस अब्राहम व श्रीमती पूर्वा उपाध्यय ने सभी का आभार किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *