Dantewada

जिला पुलिस बल द्वारा मानसिक रोगी का उचित ईलाज हेतु चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया

दंतेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) जिला पुलिस बल को  मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बडेगुडरा मे एक अज्ञात संदिग्ध पुरूष अकेला घुम फिर रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस ग्राम बडेगुडरा छोटेपारा रवाना होकर तस्दीक करने पर ग्रामिणो द्वारा उक्त संदिग्ध पुरुष व्यक्ति को गांव में बिठाकर रखे थे। देखने पर उक्त संदिग्ध पुरूष उम्र 25 वर्ष बाहरी हाव भाव, हुलिया से मानसिक रोगी जैसे दिखने से ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उक्त संदिग्ध व्यक्ति पिछले दो दिनो से गांव के चौक पर संदिग्ध अवस्था मे घुम फिरकर चौक पर ही रात्रि विश्राम करता था। उक्त संदिग्ध व्यक्ति से बातचित करने पर उडिया व बंगाली भाषा मे अपना नाम लसा मुरमु पिता गौरव मुरमु पता पारूलिया, पो. गोबीरूलिया जिला उडिसा का होना बताया । हुलिया पहनावा देखने पर मानसिक रोगी प्रतित होने से उचित कार्यवाही हेतु साथ थाना लाकर उक्त व्यक्ति का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुआकोंडा से मुलाहिजा कराया गया । जिसका डॉक्टर द्वारा मनो रोग चिकित्सालय बिलासपुर में ईलाज कराने की राय देने पर उक्त मानसिक रोगी का उचित ईलाज हेतू राज्य मनो चिकित्सालय सेन्दरी बिलासपुर मे भर्ती किया गया हैं ।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देशन मे अति. पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मन (रापुसे) के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुआकोण्डा गोविंद दीवान (रापुसे) के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी एमएस लहरे तथा थाना स्टॉफ द्वारा जिले में बच्चा चोरी की फैली अफवाह पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति पर कार्यवाही करने गई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *