Dantewada

सबमर्सिबल पम्प चोरी के आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

दंतेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) चार सितंबर को रात्रि में ग्राम झोडियाबाडम के नदी किनारे से प्रार्थी चैतराम वैध पिता स्व. सोनाधर वैध उम्र 78 वर्ष के खेत में लगा एक नग पम्प सबमर्सिबल 3 एचपी 3 फेस पुराना  कीमती करीब 14,000/- रूपये, भास्कर मिश्रा पिता दामोदर मिश्रा का एक नग, निजी विद्युत पानी मोटर पम्प सबमर्सिबल 3 एचपी 3 फेस पुराना कीमती करीब 10,000/- रूपये, सोमनाथ मरकाम पिता बुधराम मरकाम साकिन का एक नग शासकीय अनुदान से प्राप्त पानी मोटर मोनो ब्लाक 2 एचपी सिगल फेस नया कीमती 16,500/- रूपये, रामाकांत रथ पिता गोपाल कृष्ण रथ का एक नग, निजी पानी मोटर पुराना इस्तेमाली ओपन-वेल 1 एचपी सिगल फेस कीमती करीब 5,000/- रूपये एवं करन सिंह सेठिया पिता सुखराम सेठिया का एक नग निजी पानी मोटर मोनो ब्लाक 3 एचपी सिगल फेस पुराना इस्तेमाली कीमती करीब 9,000/- रूपये जुमला कीमती रकम 54,500/- रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गये थे । जिसका रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था ।

पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी (भापुसे) के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राम कुमार बार्मन (रापुसे) पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसपाल राहुल कुमार उईके के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी संजय खेस के साथ सउनि. संतोष यादव, सउनि. रमेश राव, आर. मनोज टोप्पो, दुबराज पैंकरा, कुम्भकरण नेताम, कल्याण सोरी, नव आर. बुधराम पाडियामी सहा.आर. प्रफुल्ल नाग, लक्ष्मीनाथ कर्मा आदि की ठीम गठित कर 26 अक्टूबर को आरोपी

1. शिवा कुंजाम पिता स्व. रामा कुंजाम उम्र 20 वर्ष कारली ठोठापारा थाना फरसपाल जिला दंतेवाडा

2. भगीरथी सेठिया पिता महादेव सेठिया उम्र 22 वर्ष झोडियाबाडम कलारपारा थाना फरसपाल जिला दंतेवाडा को दबिश देकर पकडा गया ।

संदेहियों से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किये एवं चोरी की गई संपत्ति को बरामद कराये गया । दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया एवं न्यायालय आदेश से जेल भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *