दंतेवाड़ा । जिले के शासकीय पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 15 से 29 वर्ष के आयु वर्ग के युवक युवतियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी कार्यशाला एवं युवा संवाद कार्यक्रम प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में जिले के लगभग 300 प्रतिभागी रहे।
कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह बढ़ाने मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा उपस्थित रही। सुश्री तुलिका कर्मा ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उन्हें भविष्य में अपने कौशल से अपनी प्रतिभा क्षेत्र में और अच्छा प्रदर्शन करने की बात कही। विशेष अतिथि के रूप में नेहरू युवा केंद्र संगठन छत्तीसगढ़ के राज्य निर्देशक श्रीकांत पांडे उपस्थित रहे।
राज्यस्तरीय युवा उत्सव में करेंगे अपनी कला का प्रदर्शन
अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं को विभिन्न विधाओं जैसे सांस्कृतिक एवं भाषण प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को पांच-पांच हजार रूपये, चित्रकला, कविता लेखन, मोबाइल फोटोग्राफी में प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं को एक-एक हजार रुपये और युवा संवाद में चार विजेता रहे प्रत्येक प्रतिभागी को पन्द्रह-पन्द्रह सौ रूपये की पुरस्कार राशि दी गई। जिले में आयोजित स्तरीय युवा उत्सव के विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में हिस्सा लेने का अवसर प्राप्त होगा। जिसमें सांस्कृतिक एवं भाषण प्रतियोगिता में आये प्रथम, चित्रकला प्रतियोगिता एवं कविता लेखन और मोबाइल फ़ोटोग्राफ़ी में प्राप्त प्रथम और द्वितीय, युवा संवाद में पहले, दूसरे, तीसरे, और चौथे स्थान प्राप्त विजेता शामिल होंगे।