दंतेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) कलेक्टर विनीत नंदनवार एवं पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ तिवारी के निर्देशानुसार जिले में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस एवं आरटीओ के संयुक्त टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के मार्गदर्शन में कृष्ण कुमार चन्द्राकर, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं गौरव पाटले, आरटीओ दंतेवाड़ा के नेतृत्व में आज कार्यवाही किया गया । कार्यवाही के दौरान आने जाने वाले वाहनों, विशेषकर भारी माल वाहन एवं यात्री बसों को सातधार चौक के पास प्वाइंट लगाकर रोककर चेक किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को नियंत्रित गति से वाहन चलाने एवं यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने हिदायत दिया गया। साथ ही कुल 15 अलग अलग वाहन चालकों के खिलाफ अलग अलग कार्यवाही किया गया, जिसमे बिना परमिट के वाहन चलाना, बिना लाइसेंस के वाहन चलाना, सीट बेल्ट नहीं लगाने, दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं होने आदि धाराओं में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर चालान किया गया । कार्यवाही के दौरान यातायात प्रभारी सहायक उप निरीक्षक के के नागवंशी, यातायात पुलिस व आरटीओ कार्यालय के स्टाफ मौके पर उपस्थित थे ।
