जगदलपुर। (बस्तर न्यूज) शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां के दरबार में भक्तों का रेला उमड़ पड़ा। माता के अष्टम स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना कर सुहागिनों ने अखंड सौभाग्य का वरदान मांगा। मंदिरों और घरों में भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन किया। दंतेश्वरी मंदिर में सुबह 9 बजे से मध्यान्ह 1 बजे तक हवन-पूजन कर पूर्णाहूति दी गई। इस दौरान भक्तो ने घर-परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। दुर्गा अष्टमी पर भोर से घंटा-घड़ियाल से मंदिर गुंजायमान हो गए। महाअष्टमी पर दंतेश्वरी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लम्बी कतार लगाए माता के दर्शन के लिए खड़े होकर इंतजार करते रहे। हवन पूजन करने के लिए भी श्रद्धालु कतार लगाए हुए थे। इस साल शारदीय नवरात्र पर दंतेश्वरी मंदिर में रिकॉर्ड 4500 से अधिक श्रद्धालुओं ने मनोकामना ज्योत जलाए थे। सभी श्रद्धालु अपने परिवार सहित हवन के लिए दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे थे। महाअष्टमी पर पूरा शहर भक्तिमय हो गया था।
माता को अर्पण किए श्रृगांर सामग्री
नगर के गायत्री शक्तिपीठ, दुर्गा मंदिर, शितला मंदिर, काली मंदिर में महाअष्टमी पर दिनभर श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचते रहे। श्रद्धालु चुनर, श्रृगांर सामग्री, फल, फूल लेकर माता के दर्शन करने पहुंचे। कई श्रद्धालु मंदिर में बैठकर दुर्गा पाठ करते नजर आए। दूर-दूर से श्रद्धालु मातारानी के दर्शन करने पहुंचे। सुबह से ही हवन शुरू कर दिया गया।
अष्टमी पर महागौरी की हुई पूजा
महाअष्टमी पर महागौरी की पूजा-अर्चना कर परिवार व समाज की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी गई। दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी प्रेम पाढ़ी ने बताया कि माता की सुबह विशेष पूजा अर्चना और महाआरती की गई। मंदिरों व घरों में भक्तों ने सुबह कन्या पूजन और भोग लगाया गया ।