दंतेवाड़ा । (बस्तर न्यूज) प्रार्थिया मुन्नी कोवासी थाना गीदम में रिपोर्ट दर्ज करायी की इसकी बड़े भाई की नाबालिग बेटी जो इसके साथ रहकर पातररास दंतेवाड़ा में कक्षा 07 वीं में पढ़ रही है, कि रात्रि में करीबन 9:00 बजे भीमा वेको के घर स्कूलपारा बागमुंडी पनेड़ा शादी में गयी थी शादी घर से इसकी भतीजी को आयतुपारा बास्तानार के आरोपी हांदा गावड़े, मोहन गावड़े के साथ अन्य लोग मिलकर शादी करने की नियत से नाबालिग लड़की को जबरदस्ती उठाकर ले जा रहे थे तब वहां पर उपस्थित बागमुण्डी पनेड़ा पटेलपारा के रानू कोवासी, तुलसी एवं अन्य लोग नाबालिग लड़की को छुड़ाने का प्रयास किये लेकिन हांदा गावड़े, मोहन गावड़े व अन्य लोग गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए हाथ मुक्का से मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए जबरदस्ती लड़की को ले जाने की सूचना पर तत्काल वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया गया । प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना गीदम में अपराध क्रमांक 74 / 2022 धारा 294, 323, 506, 363, 366 भादवि, पॉक्सो एक्ट 8, 12 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्वार्थ तिवारी (भा.पु. से) द्वारा अपहृत नाबालिग लड़की को बरामद कर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिये । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा राजेन्द्र जायसवाल के मार्गदर्शन मे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर सुश्री आशारानी के पर्यवेक्षण में टीम गठित किया गया । चुंकि बागमुण्डी पनेड़ा अति संवेदनशील क्षेत्र है तथा अति संवेदनशीलता क्षेत्र को देखते हुए पुलिस द्वारा आवश्यक सतर्कता बरतते हुए पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल बागमुण्डी पनेड़ा पहुंचकर त्वरित कार्यवाही किया जा रहा था इसी दरम्यान मुखबीर से सूचना मिली की अपहृता नाबालिग लड़की को आयतुपारा बस्तानार में छुपा कर रखा गया है । इस सूचना पर आयतुपारा बास्तानार थाना कोड़ेनार आरोपीयों की गिरफ्तारी हेतु तत्परता के साथ पता तलाश बागमुण्डी पनेड़ा, बास्तानार घाटी के आसपास पुलिस टीम द्वारा खोजबीन किया जाने लगा आयतुपारा बास्तानार के आसपास जंगलो में भी नाबालिग लड़की का पता तलाश किया गया इसी दरम्यान जंगलो के बीच एक घर से लड़की की जोर जोर से चिल्लाने की आवाज आने पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल हरकत में आकर आवाज आने की दिशा में जाकर उस निवास में पहुंचा जहां देखा तो नाबालिग लड़की को एक घर में बंद कर बाहर से ताला लगाकर घर के सामने में आरोपियान बैठे थे जिस पर तत्काल घेराबंदी करें आरोपीयों को पकड़ा गया एवं आरोपियों द्वारा नाबालिग लड़की प्रार्थिया के समक्ष बरामद किया गया तथा घर के सामने उपस्थित आरोपी हान्दा गावड़े, मोहन गावड़े, लक्ष्मण गावड़े सभी निवासी आयतुपारा को हिरासत में लेकर थाना लाया गया।
मामले के खुलासा एवं आरोपी के गिरफ्तारी में थाना गीदम उप.निरी.सुभाष पवार, राजेश कुमार, उर्मिला साहू सउनि लीलाराम गंगबेर सरस्वती सेठिया, प्र.आर. बलदेव कुंजाम, ओमप्रकाश कश्यप, साधुराम मौर्य, श्रवण सिदार रजउ मरकाम, आर. सतीश यादव ,ईश्वर ठाकुर, सतबती बघेल, रेखा वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।