जगदलपुर

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ की 12 जातियों को एस.टी में शामिल करने का हम करते हैं स्वागत : नंदलाल मुड़ामी

जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री नंदलाल मोडामी एवं बस्तर जिला अध्यक्ष महेश कश्यप के नेतृत्व में जगदलपुर विधानसभा पर स्थित सरगीपाल पंचायत में निवासरत गदबा जाति जो अनुसूचित जाति में शामिल किए गए हैं उन्हें भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई खिलाकर खुशियाँ मनाई गई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ के 12 जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की स्वीकृति प्रदान की गई ।
नंदलाल मोडामी ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिन्होंने छत्तीसगढ़ के 12 जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया। यह जाति आरक्षण और अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेगे। जिससे छात्रवृत्ति रियायत ऋण, अनुसूचित जनजातियों के बालक बालिकाओं को छात्रावास की सुविधा के साथ-साथ शासकीय सेवा और शैक्षणिक संस्थाओं में आरक्षण का लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश के 75 हजार 951से ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे । जिससे पांडो के साथ पंडो, पंडो जाति मे 956, धनवार के पर्याय के रूप में धनुहार, धनुवार जाति मे 1113, गदबा जाति मे 8535, गोंड के साथ गोड़ मे 40153, काध के साथ कोद 503, कोडाकू के साथ कोड़ाकू जाति मे 4842, नागासिया के पर्याय के रूप में किसान में 4230, धनगढ़ का परिशोधन धागड़ जाति में 10422 की वृद्धि होना अनुमानित है, जबकि अन्य जाति मिलाकर यह आंकड़ा 75000 के करीब पहुंचता है। केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व को मैं धन्यवाद प्रेषित करता हूं ।
जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा 12 जाति समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर भाजपा प्रदेश एवं जिला बस्तर के नेतृत्व को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़ के लाखों परिवारों के हृदय की बात सुनकर यह बड़ा निर्णय प्रधानमंत्री ने लिया है। गदबा समाज के कोषाध्यक्ष सोमधर नाग ने कहा गदबा समाज बहुत पीछे था । इस निर्णय का गदबा समाज स्वागत करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष रूप से धन्यवाद प्रेषित करते हैं।
इस अवसर पर संग्राम सिंह राणा, जलन कश्यप, रामप्रसाद बघेल, मोहन, कृष्णा, मयंक यादव, सुखदेव मंडावी, मगतु कश्यप सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *