जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) विगत दिनों नया बस स्टैण्ड से हुये बस चोरी के मामले को सुलझाने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है । ज्ञात हो कि 23 एवं 24 जून 2022 के दरम्यानी रात नया बस स्टैण्ड से बस न. सी.जी. 17 एफ 0266 को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर घटना को अंजाम दिया गया था। प्रार्थी गोपेन्द्र सिंह चैहान के रिपोर्ट पर, थाना बोधघाट में अप.क्र. 134/2022 (चोरी) धारा 379 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया था।
जप्त-बस क्रमांक- सी.जी. 17 एफ 0266 बरामद, कीमत 09 लाख रूपये
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट लालजी सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर माल-मुलजिम की पता तलाश की जा रही थी। मिशन सिक्योंर सिटी एवं सिटी सर्विलेंस सिस्टम अतंर्गत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था । सीसीटीव्ही फुटेज एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर संदेही की पहचान की गई । जिसमें रानु मुचाकी की पहचान सुनिश्चित हुई जो उक्त बस का हेल्पर था । आरोपी को लालागुड़ा क्षेत्र में देखा गया है जिस पर सहा. उपनिरीक्षक सतीश यादव के नेतृत्व में आरक्षक गायत्री प्रसाद तारम, सुरेश चंद्रवंशी की टीम गठित कर लालागुड़ा की ओर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था ।
उक्त टीम के द्वारा लालागुड़ा में एक संदिग्ध की पहचना कर घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनसे पुछताछ करने पर अपना नाम-रानु मुचाकी निवासी मुतनपाल का होना बताये और जिनसे घटना के संबंध में पुछताछ करने पर बताया कि रूपये पैसे के लालच में 23 एवं 24 जून 2022 के रात में बस स्टैण्ड में खडे बस क्रमांक-सी.जी. 17 एफ 0266 को चोरी कर ले जाकर लालागुडा के जंगल में छुपाकर रखना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त बस बरामद कर जप्त किया गया है। जप्तशुदा बस की कीमत 9 लाख रूपये है । प्रकरण में आरोपी रानु मुचाकी को थाना बोधघाट के द्वारा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया गया ।