जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) जातिय गौरव समाज के संरक्षक केदार कश्यप, जन जाति गौरव समाज और सर्व आदिवासी समाज के राजाराम तोड़ेम, दशरथ कश्यप, परिस बेसरा ने संयुक्त रुप से प्रेस वार्ता ली ।
पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज की बेटी को देश के सर्वोच्च पद, राष्ट्रपति पद के लिए केंद्र सरकार ने अपना उम्मीदवार बनाया है, हम इस निर्णय का स्वागत करते हैं । श्रीमती द्रोपती मुर्मू के रूप में एक जनजाति वर्ग की महिला की राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर भाजपा के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने जो पहले की है उसका देश के सभी जनजाति समाज स्वागत करता है। भाजपा के नेतृत्व में एडीए ने झारखंड की पूर्व राज्यपाल श्रीमती द्रोपती मुर्मू को आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया है ।
आजादी के अमृत महोत्सव काल में पहली बार किसी जनजाति को राष्ट्रपति बनाने की दिशा में एनडीए गठबंधन द्वारा संथाल जनजाति की एक महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने का निर्णय ऐतिहासिक है।
भारतीय परंपरा एवं संस्कृति का अभिन्न घटक और एक गौरवशाली परंपरा का वाहक होने के बावजूद भी देश के जनजाति समाज को वर्षो से उपेक्षा का शिकार होना पड़ा। देश के ऐसे एक बड़े समाज घटक की महिला को देश के सर्वोच्च पद पर बिठाने की जो पहल एनडीए सरकार ने की है इसके लिए हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और एनडीए के सभी के सभी घटक दलों का अभिनंदन करते हैं। देश के 12 करोड़ से ज्यादा जनजाति समाज के लिए ये गौरव और सम्मान की बात है। उड़ीसा की रहने द्रोपती का संपूर्ण जीवन संघर्षमय रहा है । अत्यंत प्रतिकूल परिस्थति में राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हुए उन्होंने राजनीति के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र में भी अपना एक स्थान बनाया। इसी कारण झारखंड जैसे राज्य की राज्यपाल बनने का सौभाग्य भी उनको प्राप्त हुआ था । सामाजिक, राजनीतिक और राज्यपाल जैसे प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत रहते हुए जो अनुभव उन्होंने प्राप्त किया है उसका उपयोग राष्ट्रपति पद पर नियुक्ति होने के बाद संपूर्ण देश को होगा ऐसा हमारा विश्वास है। केन्द्र सरकार ने द्रोपती मुर्मू को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर सामाजिक परिवर्तन की दृष्टि से एक सराहनीय कदम उठाया है। जनजाति समाज की सर्वागीण उन्नति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करने का एक अवसर सभी राजनीतिक पार्टियों को आगामी राष्ट्रपति पद के चुनाव में प्राप्त हुआ है। इसलिए देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक होकर श्रीमती द्रोपती मुर्मू को राष्ट्रपति पद पर निर्विरोध चुनने की दृष्टि से पहल करने का आवाहन भी हम सभी राजनीतिक पार्टियों से करते है । साथ ही छत्तीसगढ़ जनजाति गौरव समाज श्रीमती द्रोपती मुर्मू के निर्वाचन के दिन छत्तीसगढ़ के समस्त जिला मुख्यालय में फटाखे फोड़कर तथा मिठास बांटकर उत्सव मनाएगी और पदभार के दिन भी सभी विकासखंडों में पदभार कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा जायेगा तथा फटाखे फोड़कर मिठाई बांटकर उत्सव मनाया जायेगा।
वही पूर्व विधायक राजाराम तोड़ेम ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी राजनीतिक चलो से अपील करते हैं कि द्रोपती मुर्मू को अपना समर्थन देते हुए निर्विरोध निर्वाचित करें । आरक्षण समाप्त करने के सवाल के जवाब में राजाराम तोडेंम ने कहा कि आरक्षण समाप्त करने से पहले आदिवासियों का उत्थान होना जरूरी है । सभी समाजों में आदिवासियों को समान दर्जा मिलने पर आरक्षण समाप्त होना चाहिए । केवल आदिवासी समाज से राष्ट्रपति बनाने से आरक्षण खत्म नहीं करना चाहिए ।
एक अन्य सवाल के जवाब में राजाराम तोडेम ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग हम करते हैं । किंतु यह तय करना पूर्ण बहुमत प्राप्त करने वाली पार्टी का काम हैं ।